Rahul Gandhi visits Khanqah Masjid: राहुल मस्जिद के द्वार, बिहार में क्यों तकरार?

  • 3:03
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2025

Rahul Gandhi visits Khanqah Masjid in Munger: राहुल गांधी बिहार में तेजस्वी के साथ वोट अधिकार यात्रा कर रहे हैं. इसी दौरान राहुल मुंगेर में एक मस्जिद में पहुंचे और नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद सवाल उठने लगे कि आखिर महागठबंधन से मुस्लिम वोट न छिटके इसके लिए राहुल जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं. वहीं, जब ये तस्वीर सामने आई तो सत्ता पक्ष ने जबरदस्त प्रहार किया. सवाल ये कि आखिर मुस्लिम वोट किस तरफ जाएगा. 

संबंधित वीडियो