गुजरात में चुनाव का शोर अब थम गया है. गुरुवार को होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों कमर कस तैयार हो गए हैं. दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता आज प्रचार के अंतिम दिन अलग अंदाज में जनता से रुबरू हुए. पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों के ही रोड शो आज होने थे, लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिली. रोड शो के बजाए पीएम मोदी रिवर शो किया और जल, थल, नभ एक कर दिया. अहमदाबाद में साबरमती नदी से उन्होंने सी प्लेन के जरिए उड़ान भरी और करीब दो सौ किलोमीटर दूर धरोई बांध पहुंचे. वहां से उन्होंने मेहसाणा के अंबाजी मंदिर तक सड़क से रास्ता तय किया. मंदिर में दर्शन के बाद इसी तरह वापस अहमदाबाद आए, जबकि राहुल गांधी ने पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस की और वो भी अहमदाबाद में. राहुल ने गुजरात में अपनी जीत का दावा किया. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाया. राहुल ने पीएम मोदी के सी प्लेन दौरे पर कहा कि ये मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है.