लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ऐलान किए गए न्यूनतम आय गारंटी योजना को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरमन ने चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से समझाया. कांग्रेस की 'न्याय' योजना यानी न्यूनतम आय गारंटी योजना पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि हम देश के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों की पहचना करेंगे. साथ ही घोषणा पत्र में भी इस योजना को शामिल करेंगे. भारत के पास क्षमता है कि इस योजना को लागू कर सके. एक्पर्ट का एक पैनल इसे डिजाइन करेगा. पी चिदंबरम ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और इसके लिए अर्थशास्त्रियों से भी हमने सलाह ली है.