कांग्रेस (Congress) के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आंदोलनकारी किसानों (Farmers) को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए मोदी सरकार (Modi Government) की ओर से किए गए उपायों को लेकर बुधवार को कहा कि सरकार किलेबंदी क्यों कर रही है? क्या सरकार किसानों से डरती है? राहुल गांधी ने कहा कि किसान देश की ताकत हैं. सरकार का काम इनसे बात कर समस्या को सुलझाने का है, डराने का नहीं है. किसान पीछे नहीं हटेंगे. सरकार को ही पीछे हटना पड़ेगा. बेहतर है आप हट जाएं. किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की हस्तियों के ट्वीट पर कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरा कोई ओपीनियन नहीं है. ये हमारा अंदरूनी मामला है. सरकार कानून वापस ले.