प्रधानमंत्री मोदी का ऐप- नमो ऐप, डाटा लीक के विवाद में आ गया है. आरोप है कि इस ऐप का इस्तेमाल करने वालों का डाटा बिना उनकी अनुमति के अमेरिकी कंपनी क्लेवर टैप के पास जाता है. हाल में दो रिसर्चर ने खुलासा किया कि उनका डेटा बिना मंज़ूरी के भेजा गया. नरेंद्र मोदी ऐप 50 लाख बार से ज़्यादा डाउनलोड किया जा चुका है.