आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा ने बीजेपी के दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है. राघव चड्ढा ने कहा एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि रमेश बिधूड़ी ने अपने हलफनामे में अपने ऊपर चल रहे एक मामले की जानकारी नहीं दी है. राघव ने कहा कि अगर रमेश बिधूड़ी ने हलफनामे में चीजें छिपी छुपाई है तो उनका नामांकन खुद-ब-खुद रद्द हो जाएगा.