इस देश में आप जिसे चाहें लाइन में खड़ा कर सकते हैं, उसे हांक सकते हैं. इसी की नुमाइश है यह वीडियो और कतार में चले आ रहे हैं मेडिकल के छात्र. यूपी के सैफई आयुर्विज्ञान महाविद्यालय अंग्रेज़ी में मेडिकल कालेज के छात्र हैं, जिनकी रैगिंग हुई है और सर मुड़वा दिया गया है. सर मुंडवाने के बाद इन्हें सिर झुकाने के लिए भी कहा गया होगा और सिर झुकाए ये आते जाते दिख भी रहे हैं. इससे भी जी न भरा तो जी हुज़ूर जी हुज़ूर करते हुए चलने को कहा गया. इन्हें पता है कि यूजीसी की गाइडलाइन है. सुप्रीम कोर्ट के सख्त फैसले हैं. न भी पता हो तो सोचिए इतने सारे मेडिकल कालेज के छात्र मिलकर एक ग़लत का विरोध नहीं कर सके, उसी तरह लाखों करोड़ों भारतीय मिलकर एक ग़लत का विरोध नहीं कर पाते हैं. हमारे लोकतंत्र में चुप रहना, बर्दाश्त करना इन्हीं सब अभ्यासों के ज़रिए मज़बूत हुआ है. मज़बूत लोकतंत्र के ये कमज़ोर डाक्टर पता नहीं इस वीडियो को देखते हुए क्या सोचते होंगे. रिकार्डिंग देखने के बाद लगा कि सर मुंडा कर इन्हें कैमरे के कई एंगल के हिसाब से चलवाया भी गया है. आज़ाद भारत के ये मेडिकल छात्र ग़ुलाम होने की बाध्यता को कितनी स्वाभाविकता के साथ निभाए चले जा रहे हैं.