दक्षिण चीन सागर से उठा सुपर तूफान 'रागासा' अब फिलीपीन्स में तबाही मचाने के बाद चीन की ओर बढ़ रहा है। 295 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले इस तूफान ने फिलीपीन्स में भूस्खलन और इमारतों को नुकसान पहुंचाया है, जिसमें दो लोगों की मौत भी हुई है। अब चीन के दक्षिण-पूर्वी प्रांत फुजियान और गुआंगदोंग में लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। हॉन्ग कॉन्ग में हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं और हवा की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है। यह इस साल फिलीपीन्स में आने वाला 14वां सबसे बड़ा तूफान है और चीन के लिए सबसे विनाशकारी तूफानों में से एक हो सकता है।