अगर आप इस दिवाली नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कई गाड़ियां ऐसी हैं जिन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. कार कंपनियां हर सेगमेंट की गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं. मारुती सुजुकी अरेना में स्विफ्ट डीजल में 77,600 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. सेलेरियो पर 60 हजार और बलेनो पर 62,400 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. इग्निस पर 52 हजार, हुंडई की ग्रैंड आई10 पर 95 हजार और आई 20 पर 65 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा हुंडई सेंट्रो पर 65 हजार, हौंडा जेज पर 50 हजार और फॉक्सवेगन पोलो पर 1.01 लाख का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा रॉयल इनफील्ड को टक्कर देने के लिए नई बाइक बाजार में आ गई है. इसे इटैलियन बाइक मेकर बेनेली ने लॉन्च किया है. इसका नाम इंपीरियल 400 है.