'राबता' फिल्‍म रिव्‍यू : दमदार एक्‍शन के साथ अधूरे प्‍यार की पुरानी कहानी

फिल्‍म में सुशां‍त सिहं राजपूत और कृति सेनन की जोड़ी के अलावा जिम सरब, वरुण और राजकुमार राव जैसे कलाकार भी हैं. फिल्‍म में  शिव (सुशांत सिंह राजपूत) जो कि एक बैंकर है, नौकरी के लिए अमृतसर से बुडापेस्‍ट जाता है. यहां उसकी मुलाकात सारा (कृति सेनन) से होती है.