पंजाब में मालेरकोटला जिले की एक अदालत ने शनिवार को वर्ष 2016 के कुरान की बेअदबी से जुड़े मामले में दिल्ली के महरौली से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश यादव को दो साल की सजा सुनाई। इसको लेकर आज बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में नरेश यादव की गिरफ्तारी और उन्हें विधानसभा और आम आदमी पार्टी से निष्कासन की मांग करते हुए एक प्रदर्शन मार्च निकाला। उनकी क्या मांगें हैं, इसको लेकर हमारी सहयोगी प्रेरणा शर्मा ने वीरेंद्र सचदेवा से बात की।