15 फरवरी को हरियाणा के जींद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली होनी है. बदोबस्त दुरुस्त हो इसका जायजा खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लिया. वह भी खुद मोटरसाइकिल चलाकर. उन्होंने मोटरसाइकिल से मिनी रैली कर डाली. सुनिश्चित करने के लिए कि पार्टी अध्यक्ष की रैली के लिए हालात बिलकुल ठीक हैं. क्योकि जाट संघर्ष समिति ने अपनी मांगो को लेकर बीजेपी अध्यक्ष की मोटर साईकिल रैली का विरोध करने का ऐलान किया था. इसके बाद हरियाणा सरकार ने दो साल पहले 2016 में जाट हिंसा के दौरान दर्ज किए गए सभी मामले वापस ले लिए. इस हिंसा में 31 लोगों की जान गई थी. 87 केस दर्ज किये गए थे.