हमारे पास जामिया से एक मेसेज आया है शिफा उर रहमान की पत्नी नूरीन का. आरोप है कि शिफा उर रहमान पर दिल्ली दंगों का गलत आरोप लगाया गया है. वह जामिया ओल्ड बॉयज असोसिएशन के अध्यक्ष हैं. आरोप है कि उनके साथ बर्बर बर्ताव किया जा रहा है. ये बस एक कहानी है. इस तरह के आरोप कई परिवार लगा रहे हैं. पिंजड़ा तोड़, एक ऐसी संस्था है जो दिल्ली और भारत के दूसरे शहरों में महिला छात्रों की समस्याओं, हॉस्टल मे रह रही लड़कियों पर पाबदियों के खिलाफ बनाई गई थी. उसकी दो कार्यकर्ताओ नताशा नरवाल और देवांगना कालिता को फरवरी में हुए CAA विरोधी प्रदर्शन में अब गिरफ्तार किया गया और बेल मिली तो क्राइम ब्रांच दंगे भड़काने के आरोप के साथ तैयार थी. और एक मामले में बेल मिलते ही दोबारा गिरफ्तारी हो गई. पुलिस की ओर से ऐसे विवादास्पद और मनमाने कदमों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.