सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों और ट्रांसफर के विरोध में नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन उन्हें सीबीआई के निदेशक पद से हटाए जाने को लेकर हाई लेवल सेलेक्शन कमेटी के फैसले पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं. आलोक वर्मा को जिस तरह सीबीआई के डायरेक्टर पद से हटाया गया उसपर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी का आरोप है हाई लेवल सेलेक्शन कमेटी ने सीवीसी की जिस जांच रिपोर्ट को आधार बनाते हुए आलोक वर्मा को हटाया उसमें साफ तौर पर कहा गया है कि आलोक वर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप साबित नहीं होते हैं. साथ ही आईआरसीटीसी केस के एक आरोपी को बचाने का आरोप भी जो वर्मा पर लगा था उसे लेकर भी जांच के दौरान कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आई हैं.