बिहार के क्वारंटाइन सेंटर में बद-इंतजामी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. बेगूसराय जिले के अलग-अलग इलाकों में बने क्वारंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. मजदूरों ने इंतजाम में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने सड़क जाम और आगजनी भी की. कई क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों ने कहा कि उन्हें खाना नहीं दिया जा रहा है. अन्य सुविधाओं की भी भारी कमी है.