पुष्पा 2 रिकार्ड तोड़ ओपनिंग और रिकार्ड कमाई के लिए हेडलाइंस बना ही रही थी कि गलत वजहो से खबरों में छा गई. पुष्पा 2 की स्क्रिनींग के दौराम हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मची और इस भगदड़ में एक महिला रेवती की तो जान ही चली गई उसका 8 साल का बच्चा गंभीर तौर पर घायल है.