केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बॉर्ड यानि CBSE नौवीं से लेकर बारहवीं क्लास तक की परीक्षा में छात्रों को किताब ले जाने की इजाजत देने पर विचार कर रहा है.य यानी ओपन बुक एक्गाम. इस साल के आखिर में नौवीं और दसवीं क्लास के लिए अंग्रेजी, गणित और विज्ञान और ग्यारहवीं बारहवीं के लिए. अंग्रेजी गणित और बायोलॉजी के लिए कुछ स्कूलों में ओपेन बुक टेस्ट आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है और अगर ये कामयाब रहता है तो इसे आगे की सभी परीक्षाओं में लागू किया जा सकता है.