Punjabi Girl Sucess Story: सफलता की कई बेमिसाल कहानियां अक्सर सुनने में आती हैं..मेहनत और संघर्ष के रास्ते सफलता तक का सफर तय करना..ऐसी कई मिसालें हमें मिल जाएंगी, मगर आज आपको सफलता की एक ऐसी कहानी से रूबरू कराते हैं जिसकी शुरुआत हुई पंजाब के एक गांव से और इस सपने को पहचान मिली ऑस्ट्रेलिया की धरती पर..पंजाब की एक बेटी अपनी मेहनत केदम पर ऑस्ट्रेलिया के सेना में लेफ्टिनेंट (Australian Army Lieutenant) पद पर पहुंच गई है..