उत्तर भारत खासकर पंजाब में बैसाखी की धूम है. हम सभी जानते हैं कि बैसाखी फसलों के कटने का भी त्योहार है. फसलें कट जाती हैं और मंडियों में पहुंचने लगती हैं. इस बीच, पंजाब की मंडियों में बड़ी तादाद में गेहूं की फसल कटकर पहुंचने लगी है और खरीद भी शुरू हो गई है. पहली बार पंजाब के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के जरिए सीधे खाते में पैसा पहुंचाया जा रहा है. जानिए क्या है इसके पीछे की वजह, 'बात पते की' में बता रहे हैं अखिलेश शर्मा...