Pune CA Death Case: Labour Commissioner की Report, काम के घंटों पर महाराष्ट्र सरकार कर सकती है सख्ती

  • 3:10
  • प्रकाशित: सितम्बर 24, 2024

पुणे में EY में काम करने वाली लड़की की मौत को लेकर विवाद के मामले में मामले में Upper Labor Commissioner ने केंद्र सरकार को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एनी की मौत की वजह दिल की बीमारी थी.अधिकारियों ने सोमवार को consulting firm Ernst & Young के दफ्तर का दौरा किया। ये दौरा एनी की मां के आरोपों के बाद किया गया कि एनी की मौत दफ्तर के कामकाज के तनाव की वजह से हुई। एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार अब कर सकती है दफ़्तरों में 8 घंटे से ज़्यादा की शिफ्ट पर सख्ती। इससे ज़्यादा काम करना हो तो विभाग के प्रमुख की अनुमति लेनी होगी।