पुदुच्चेरी में वी. नारायणसामी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार को बहुमत साबित करने को कहा गया है. माना जा रहा है कि चार कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद सीएम नारायणसामी की सरकार अल्पमत में आ गई है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने इससे इनकार किया है. नारायणसामी ने उप राज्यपाल किरण बेदी को हटाए जाने को केंद्रशासित प्रदेश की जनता की जीत बताया. मुख्यमंत्री ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि उन्होंने (बेदी) मुख्यमंत्री को नहीं बताकर अधिकारियों का आदेश देना शुरू कर दिया था. बहुमत का दावा साबित करने पर कहा उन्होंने कहा कि हम बातचीत कर रहे हैं.