Cyclone Fengal Update: चक्रवात फेंगल के असर की वजह से चेन्नई में सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया है। सड़कें जलमग्न हो गई हैं और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तूफान के कारण हुई भारी बारिश और तेज हवाओं का कहर जारी है. चेन्नई में उड़ान और ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया गया है. #CycloneFengal #CycloneUpdate #WeatherAlert #StormWarning #HeavyRainfall #IndiaWeather #CycloneLandfall #Puducherry #TamilNadu #AndhraPradesh #CycloneFengalUpdate #FengalCyclone