किसान नेताओं (Farmer leaders) ने आंदोलन (Farmer Protest) के लंबा खिंचता देख अब आंदोलन के स्थल पर सब्जियां भी उगाना शुरू कर दिया है. पंजाब (Punjab) के किसान टिकरी बॉर्डर (Tikri) के निकट नेशनल हाईवे 9 की पट्टी पर सब्जियां उगाना शुरू कर दिया है. किसानों के लिए यहां लंगर, अस्पताल, मिनी वाईफाई केंद्र जैसी सुविधाएं पहले से ही मौजूद हैं. किसान नेता यहां सब्जियां उगाकर सांकेतिक विरोध भी कर रहे हैं. हालांकि केंद्र सरकार के साथ किसान नेताओं पर भी दबाव है कि वे कैसे आगे बढ़ेंगे.