दिल्ली में दिवाली पर पटाखा व्यापारियों के चेहरे लटके हुए हैं....मुनाफा कमाने की जगह उन्हें ग्रीन पटाखों का इंतज़ार करना पड़ रहा है, जो कहीं भी उपलब्ध नहीं है...सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिवाली के दिन सिर्फ ग्रीन पटाखे ही जलाए जा सकते हैं...सदर बाज़ार क्रैकर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी हरजीत सिंह छाबड़ा अनोखे तरीक़े से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं...उन्होंने सब्ज़ियों को पटाखे की शक्ल देकर उनके चुटाले कैप्शन भी दे रखे हैं...