राज्यसभा से निलंबित सांसदों का प्रदर्शन जारी है. मानसून सत्र में हंगामे के आरोप में इन सांसदों को निलंबित किया गया है. सरकार का कहना है कि यदि ये सांसद अपने बर्ताव पर माफी मांगते हैं तो निलंबन वापस लिया जा सकता है. हालांकि सांसदों का कहना है कि वो माफी नहीं मांगेंगे. निलंबित सांसदों के समर्थन के लिए सुप्रिया सुले सहित कई सांसद धरना स्थल पर पहुंचे.