दिल्ली के निर्भया कांड की ही तर्ज पर एक दिल दहला देने वाली दरिंदगी का मामला एमपी के मंदसौर में सामने आया है. एक सात साल की स्कूली बच्ची के साथ. इस घटना के विरोध में जैसे पूरा मंदसौर सड़कों पर उतर आया. इस मामले दो शख्स शामिल थे. दूसरे शख्स की गिरफ्तारी हो गई है. स्कूल से लौट रही बच्ची को अगवा कर उसके साथ रेप किया गया.