कृषि बिलों के खिलाफ पंजाब के किसानों का प्रदर्शन 24 सितंबर से जारी है. पहले किसानों ने 26 सितंबर तक 'रेल रोको' आंदोलन बुलाया था लेकिन अब किसानों ने इसे 29 सितंबर तक कर दिया है. जालंधर के पास किसानों ने पहले नेशनल हाईवे को जाम किया और फिर पटरियों पर प्रदर्शन करते हुए रेल के पहियों को जाम कर दिया. किसान राज्य के कई शहरों में पटरियों पर बैठे हुए हैं.