मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में गुजरात हाईकोर्ट की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत नहीं मिली. अब इस मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट का रुख करना पड़ेगा. कोर्ट ने 'मोदी उपनाम' वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध करने संबंधी याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया है, जो कि खूब वायरल हो रहा है.