प्राइम टाइम : किसानों के समर्थन में महिला किसान और बच्ची भी

  • 33:51
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2021
सात साल की सनिका पटेल, जो मध्यप्रदेश के हरदा जिले के आलसपुर गांग की निवासी है. सात साल की बच्ची जिसके भाषण से सिंघु बार्डर घर-बार छोड़कर बैठे किसानों के मन में जोश और बढ़ गया. सनिका को मिट्टी की बेटी भी कहा जाता है. वह किसान आंदोलनों में जाकर उनका हौसला अफजाई करती हैं. वहीं दूसरी ओर रोहतक और जींद से महिला किसान ट्रैक्टर लेकर निकल पड़ी, महिला किसानों की चेतावनी है कि 26 जनवरी को लाल किले तक ट्रैक्टर परेड निकलेंगी. देखें 'प्राइम टाइम' निधि कुलपति के साथ...

संबंधित वीडियो