दिल्ली दंगों में मरने वालों की संख्या 53 हो गई है. जीटीबी अस्तपाल में 44, लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 3, राम मनोहर लोहिया में 5 और जगप्रवेश अस्पताल में 1 की मौत हुई है. पुलिस दंगों की जांच में जुट गई है. दंगों के मामले में 600 से अधिक एफआईआर भी दर्ज हुई है. हर दिन कहीं न कहीं एक नया वीडियो उभर आता है जो इस हिंसा को समझने का नया मौका देता है. हमने पहले के कार्यक्रम में भी कहा है कि वीडियो अपने आप में संपूर्ण नहीं हो सकते, यानी शुरू कहां से हुआ या खत्म कब हुआ पता नहीं चलता है. लेकिन वीडियो में जो होता हुआ दिख रहा है वो भी कम महत्वपूर्ण नहीं है. आज हमारे पास दो वीडियो हैं. एक वीडियो मुकेश सिंह सेंगर की मदद से हमें मिला है, जिसमें काफी देर तक आप देख सकते हैं कि प्रदर्शनकारी यानी जो नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं उनके बीच से पुलिस पर गंभीर हमला होता है. पुलिस संख्या में कम थी और प्रदर्शनकारी ज्यादा. हमलावरों में महिलाएं भी थीं. इसके अलावा दूसरा वीडियो है मोहन नर्सिंग होम का. यह वीडियो काफी वायरल हुआ है. मोहन नर्सिंग होम की छत पर दो दर्जन से अधिक नौजवान खड़े हैं. कुछ हेल्मेट पहने हैं. इस वायरल वीडियो में गोली चलने की आवाज़ सुनाई देती है.