रवीश कुमार का प्राइम टाइम : मजबूरी में लाल बत्ती छोड़ी तो धौंस जमाने को अब हूटर बजाते हैं

  • 4:25
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2021
2017 के साल में बड़ी-बड़ी हेडलाइन छपी, बड़ा गुणगान किया गया कि लाल बत्ती बंद कर दी गई है. कारों पर अब वीआईपी लाल बत्ती नहीं लगा सकते हैं. लेकिन वीआईपी ने बत्ती की जगह एक खास तरह की आवाज चुन ली है जिसे हूटर करते हैं. अनुराग द्वारी की ये रिपोर्ट देखिए पता चलेगा कि उस लाल बत्ती के हटा देने का गुणगान करने वाले विधायक और राजनीतिक दल के लोग भी कैसे-कैसे बहाने दे रहे हैं हूटर लगाये रखने के लिए...

संबंधित वीडियो