रवीश कुमार का प्राइम टाइम : दिल्ली को दिखाने-सुनाने की चाह में आंदोलन बेचैन

  • 32:04
  • प्रकाशित: मार्च 10, 2021
जब आप दिल्ली कहते हैं तो आपके जेहन में आता होगा कि भारत की राजधानी है, मगर दिल्ली से सिर्फ राजधानी का बोध नहीं होता है, महानगर का भी होता है. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों का भी होता है. हम हर दिल्ली को अलग-अलग भाव से पुकारते हैं. जो चांदनी चौक से माल लेने जाता है, वह भी दिल्ली ही जाता है और जो संगम विहार जाता है, वह भी दिल्ली ही जाता है. इस तरह अलग-अलग जगहों को उनके नाम के साथ हम दिल्ली भी पुकारते हैं. उसी तरह दिल्ली के भी कई मतलब हैं, कई नाम हैं. जैसे- केंद्र, सेंटर, सत्ता, पावर, सरकार, गवर्नमेंट, हुकूमत.

संबंधित वीडियो