रवीश कुमार का प्राइम टाइम: क्या बेलगाम होते जा रहे हैं बीजेपी के नेता और समर्थक?

  • 38:02
  • प्रकाशित: अगस्त 08, 2022
आइए हम कल्‍पना करते हैं कि हम सभी को एक काम मिला है श्रीकांत त्‍यागी को खोजने का. घर-घर तिरंगा अभियान को चंद पलों के लिए स्‍थगित ना भी करें तो भी उसके बीच में ही हम सभी भारतवासी श्रीकांत त्‍यागी को खोजने का काम करते हैं. इस बात पर भी नजर रखिए कि पुलिस की निगाह से बचने के लिए श्रीकांत त्‍यागी किसी तिरंगा अभियान की रैली में राष्‍ट्रवादी भेस धारण कर नारे न लगा रहा हो. 

संबंधित वीडियो