Nitish Kumar Cabinet Expansion: बिहार में इसी साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बीजेपी के 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. मंत्री बनने वालों में अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू, जाले विधायक जीवेश मिश्रा, दरभंगा विधायक संजय सरावगी, रीगा विधायक मोती लाल प्रसाद, साहिबगंज विधायक राजू सिंह, सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल और बिहारशरीफ विधायक सुनील कुमार शामिल हैं.