प्राइम टाइम : क्‍या अब भी ऑड-ईवन फॉर्मूले का पालन करेंगे दिल्‍ली वाले?

  • 41:01
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2016
अब सब अच्छा-अच्छा है तो 16 जनवरी से दिल्ली वालों की एक दूसरी परीक्षा होने जा रही है। अगर 15 दिनों तक दिल्ली के लोगों ने जुर्माने के डर के बिना ऑड ईवन योजना में सहयोग किया तो क्या वे आगे जारी रखेंगे। क्या वे तब भी ऑड-ईवन का पालन करेंगे जब यह लागू नहीं होगा। जनभागीदारी का असली स्वरूप तो अब सामने आएगा।

संबंधित वीडियो