चार साल से चल रही बिहार सरकार की सबसे महत्वकांक्षी नल जल योजना (Nal Jal Yojana) का काम इस चुनाव में बहुत तेजी से चल रहा है. लेकिन 17 हजार करोड़ की लागत से 58 हजार वार्डों में साफ पहुंचाने की ये योजना कागज पर तो शानदार है. लेकिन जमीन पर भ्रष्टाचार की शिकार हो चुकी है. हमने औरंगाबाद और सासाराम जाकर इस योजना की जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की है. देखिए चार साल से चल रही नल जल योजना की ये ग्राउंड रिपोर्ट.