Prime Time: जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ की राय, कोरोना के लक्षणों के प्रति सजग रहकर हो सकता है बचाव

हम कोरोना (Coronavirus) की दूसरी भयावह लहर से जूझ रहे हैं. जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ मैथ्यू वर्गीस (Dr Matthew Varghese) ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के संक्रमण की समय सारिणी बताई है. संक्रमण के पहले लक्षण के बाद से पांचवे दिन के खतरे को लेकर उन्होंने आगाह किया है. डॉ वर्गीज ने कहा कि समय सारिणी लोगों को दुविधा से बचा सकती है. लोगों को यह नहीं पता होता कि उनको इनफेक्शन कहां से हुआ. लोगों को यह पता होता है कि गले में खिचखिच हुई, बुखार आया और बदन में दर्द हुआ. यह देखकर कोई प्लान नहीं कर रहा कि किस समय क्या लक्षण रहे हैं.

संबंधित वीडियो