देश के ग्रामीण इलाकों में कोविड मामलों के बढ़ने के बीच टाइफाइड के टेस्ट और दवाइयों का चलन तेज हो गया है. ऐसा देखा जा रहा है कि कई कोविड संक्रमित मरीजों की टाइफाइड की दवाई चल रही है. ऐसे में इलाज देरी हो रही है, कई बार लोगों की जान भी चली जा रही है. दोनों ही बीमारियों में लक्षण काफी हद तक समानता है. जानकार क्या कहते हैं इस बारे में और क्यों इसको लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है, जानकारों संग चर्चा कर रही हैं अंजिलि इस्टवाल.