प्राइम टाइम: कई मांगों को लेकर दिल्ली में किसान-मजदूरों का संसद मार्च

  • 12:51
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2018
दिल्ली में अखिल भारतीय किसान सभा का मार्च हुआ है. बड़ी संख्या में देश भर से किसान इस मार्च में हिस्सा लेने के लिए आए थे. मज़दूरों के संगठन सीटू और अखिल भारतीय किसान सभा ने ही महाराष्ट्र में किसान मार्च का आयोजन किया था. खेतिहर मज़दूरों के बीच काम करने वाला संगठन All India Agricultural Workers Union (AIAWU) भी इस मार्च में शामिल था.

संबंधित वीडियो