रवीश कुमार के शो पर तेजस्वी सूर्या की 'मुगल राज' टिप्पणी का जवाब एक कविता से...

  • 4:26
  • प्रकाशित: फ़रवरी 06, 2020
तेजस्वी सूर्य को पता नहीं है कि इस वक्त बहुसंख्यक समाज के नौजवान देश के कई शहरों में धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं. उनसे तो खतरा नहीं है तो कायदे से वे उन धरनों में जाएं और उनकी नौकरी की समस्या दूर कर दें. हम आगे चंद धरनों के बारे में प्राइम टाइम में दिखाएंगे. दिक्कत यही है कि किसी भी प्रदर्शन से नेताओं को हमदर्दी नहीं है, लेकिन एक खास मोहल्ले के खास प्रदर्शन को लेकर भूत खड़ा किया जा रहा है कि वहां से निकलकर लोग मुगल राज कायम कर देंगे. मोहल्ले से मुगल राज कायम होने का यह बयान खतरनाक भी है और हास्यास्पद भी. इसलिए एक कवि का मन दुखी हो गया. हम उसकी रचना को सम्मान पूर्वक दिखाना चाहते हैं. कवि का नाम नहीं बताऊंगा. कवि का नाम बताने वाले को प्राइम टाइम के पांच एपिसोड के लिंक फ्री में दिए जाएंगे, जिसे आप खुद ही यू ट्यूब में सर्च कर सकते हैं.

संबंधित वीडियो