जिस तरह से चोटी काटने की अफवाह उड़ी है और इससे लेकर न्यूज चैनलों ने सक्रियता दिखाई है. ठीक इस तरह कई साल पहले मंकी मैन के मामले में हो चुका है. प्राइम टाइम के एपिसोड में देखने का प्रयास किया था कि 10-15 साल बाद मंकी मैन की घटना और उसके मीडिया कवरेज को देखने पर एक दर्शक कितना ठगा हुआ महसूस करता है. कार्यक्रम के दौरान यह संदेश आने लगे कि राजस्थान में मंकी मैन की तरह चोटी काटने की घटना फैल रही हैं. राजस्थान से यह अफवाह अब यूपी आ गई है. जबकि पुलिस कह रही है कि इस घटना में कोई सच्चाई नहीं है.