नागरिकता संशोधन विधेयक की वजह से पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं. क़ानून व्यवस्था बनाए रखने में सुरक्षाबलों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. संसद में पास हुए नागरिक संशोधन बिल के विरोध में असम, त्रिपुरा, मिज़ोरम, मेघालय में कई नागरिक अधिकार संगठन और छात्र संगठन सड़कों पर उतर आए हैं. असम में गुरुवार को भी कई जगह कर्फ़्यू तोड़ सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. कई जगह सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुईं. कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को हवाई फ़ायरिंग भी करनी पड़ी. हालात को देखते हुए असम के चार इलाकों में सेना की पांच टुकड़ियां तैनात की गई हैं.