प्राइम टाइम : क्या ध्यान भटका रहे हैं केजरीवाल?

  • 41:36
  • प्रकाशित: दिसम्बर 17, 2015
जिस तरह से ललित मोदी राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बन गए हैं, उन पर लगे आरोपों और भीतरघात की राजनीति के किस्से अब याद आते हैं तो कथित आरोपों की अमर गाथाओं पे हंसी भी आती है। यह सोचते हुए कि चाहे जेटली हों या केजरीवाल या राहुल गांधी कोई तो आरोप अंजाम पर पहुंचता ही नहीं। बात अंजाम की है या बारात बीच में रोक कर या मूर्ति भसान से पहले काफिले को रोककर डांस करने की।

संबंधित वीडियो