सरकार को अब कानून ही बना देना चाहिए कि हर आदमी दिन के दो घंटे हिन्दू-मुसलमान विषय पर बहस करेगा, या दो घंटे टीवी पर बहस देखेगा, चाहे आप कहीं भी हों. इस विषय पर बहस करने से सड़कों पर ट्रैफिक कम हो जाएगा, बेरोजगारी दूर हो जाएगी, ट्रेन समय पर चलने लगेंगी और स्कूलों की फीस तो इतनी सस्ती हो जाएगी. सारे दुखों का एक ही इलाज; हिन्दू-मुसलमान, हिन्दू-मुसलमान.