केंद्र सरकार अभी तक नहीं बता पाई है कि उसकी नज़र में ललित मोदी कौन है। बीजेपी और सरकार के हिसाब से ललित मोदी की परिभाषा अलग-अलग हो जाती है। कभी पारिवारिक संबंध का सहारा लिया जाता है तो कभी कमर्शियल संबंधों का। कानूनी जवाबदेही की कोई बात ही नहीं करता है।