क्या विकास के नाम पर अंधी दौड़ में हम पर्यावरण को बर्बाद करने जा रहे हैं. ये सवाल आए दिन उठता है और अब तो सरकार का एक मसौदा इस सवाल को और गंभीर बना रहा है. पर्यावरण मंत्रालय ने Environmental Impact Assessment (EIA) यानी पर्यावरणीय प्रभाव आकलन 2020 का जो मसौदा पेश किया है को पर्यावरण को बर्बाद करने वाला साबित होने जा रहा है. इस मसौदे में ऐसे कई प्रावधान हैं जो अगर लागू हुए तो हम पर्यावरण को होने वाले नुक़सान की भरपाई नहीं कर पाएंगे. ये मसौदा पर्यावरण को बचाने के मूल उद्देश्य के ख़िलाफ़ ही जा रहा है. यही वजह है कि तमाम जानकार और आम लोग इसके ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं. क्या है इस मसौदे में ऐसा ख़ास देखिए प्राइम टाइम के इस संस्करण में सुशील बहुगुणा के साथ