नए साल के पहले दिन कोरोना की वैक्सीन को लेकर खुशखबरी मिली है.सूत्रों का कहना है कि सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने कोविशील्ड(Covishield) वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंज़ूरी की सिफ़ारिश की है. दवा नियामक डीसीजीआई इस पर अब आखिरी फैसला करेगा.पहले दौर में 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है. कोविशील्ड वैक्सीन की करीब दस करोड़ खुराक जनवरी के पहले हफ्ते तक उपलब्ध हो सकती है. पीजीआईएमएस रोहतक की प्रोफेसर की डा. सविता वर्मा का कहना है कि उम्मीद है कि वैक्सीन आने के बाद जल्द ही वायरस से निजात पा सकेंगे.कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों ही 2 से 8 डिग्री पर सुरक्षित रखी जाती है. देश में कोल्डचेन सिस्टम मजबूत है और इसी के जरिये टीकाकरण होगा. इसके मामूली साइड इफेक्ट ही हैं.