प्राइम टाइम : जनरेटर से रोगा-रोगा हो रहे योगा करने वाले

  • 44:16
  • प्रकाशित: अप्रैल 08, 2015
शादी-ब्याह से लेकर दफ्तर, बाज़ार, अस्पताल, हर जगह जनरेटर ने बिजली विरोधी मोर्चा संभाल रखा है। आधुनिक अपार्टमेंट डीजल युक्त जनरेटरों से लैस हैं। जिसका धुआं जनरेटर की साइड वाले फ्लैट नागरिक पी रहे हैं और जो दूसरी तरफ रहते हैं वो मॉर्निंग वॉक के दौरान पी आते हैं। जनरेटर से चलने वाले जिम के भीतर जितने लोग योगा कर रहे होते हैं उतने ही लोग जनरेटर के धुएं से रोगा-रोगा हो रहे होते हैं।

संबंधित वीडियो