राजस्थान का राजनीतिक घमासान उफान पर है. गहलोत और पायलट के बीच खिंची तलवारें आज फिर से लहराईं चमकाईं. स्पीकर द्वारा पायलट खेमे के विधायकों की विधान सभा सदस्यता खत्म करने के नोटिस को सचिन पायलट ने हाइकोर्ट में चुनौती दी है. हाइकोर्ट सुनवाई के लिए राजी हो गया है. पायलट खेमे का पक्ष रखने जहां मुकुल रोहतगी और हरीश साल्वे पहुंचे वहीं कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी पहुंचे.