लखनऊ के सन अस्पताल को अपने यहां ऑक्सीजन की कमी की शिकायत करना महंगा पड़ गया. यूपी पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. 5 मई को सन अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी का नोटिस दिया था. लखनऊ पुलिस ने ऑक्सीजन खत्म होने की नोटिस लगाने पर एक अस्पताल पर एफआईआर कर दी है. जबकि अस्पताल उसके खिलाफ हाईकार्ट चला गया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन मांगने वालों पर कोई एफआईआर ना की जाये. उधर दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को फटकार लगाई है. दिल्ली के बाद उसके गांवों क़स्बों तक ये महामारी फैल चुका है. बता दें कि इस महामारी के बुरे दौर में सब परेशान हैं....